अब एक ही बार लगेगा पोलियोरोधी टीका

सासाराम : बच्चों को आजीवन सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ ने अक्तूबर, 2015 से पूरे देश में एक साथ एक ही दिन पोलियोरोधी टीका लगाने की तैयारी कर रही है. इस दौरान बच्चों को ओपीवी (ओरल पोलियो वैक्सीन) दी जा रही है. लेकिन, अब आइपीवी (इंजेक्टेवल पोलियो वैक्सीन ) को शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 1:46 AM

सासाराम : बच्चों को आजीवन सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ ने अक्तूबर, 2015 से पूरे देश में एक साथ एक ही दिन पोलियोरोधी टीका लगाने की तैयारी कर रही है. इस दौरान बच्चों को ओपीवी (ओरल पोलियो वैक्सीन) दी जा रही है. लेकिन, अब आइपीवी (इंजेक्टेवल पोलियो वैक्सीन ) को शामिल किया गया है. इसके बाद बच्चों को साढ़े तीन माह की उम्र में ओपीवी व पेंटावैलैंट के साथ पोलियो का एक टीका दिया जायेगा, जो जिंदगी में एक ही बार लेना पड़ेगा.

शेरशाह होटल विहार में मंगलवार को टीका की लांचिंग कर एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ रामा शंकर तिवारी ने की. उन्होंने आइपीवी टीके की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी गुणवत्ता व लाभ के बारे में लोगों को बताना होगा. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केपी विद्यार्थी ने बताया कि यह टीका मृत्यु दर में गिरावट लायेगा. इस मौके पर डा अंकुर मिरुका, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर व संदीप श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे.

प्रशिक्षित होंगे कर्मचारी
आइपीवी की लांचिंग के पूर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं उत्प्रेरकों सहित एक चिकित्सक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण दो चरण में दिये जायेंगे. इसका दूसरा चरण छह अगस्त को आयोजित किया जायेगा. इसके बाद प्रशिक्षक के रूप में यही अधिकारी प्रखंड स्तर पर सभी एएनएम, आशा व सेविका को प्रशिक्षित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version