अब भी स्कूल से दूर हैं 30 हजार बच्चे
सासाराम ग्रामीण : शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास जिला पूरे बिहार में शीर्ष पर है, लेकिन आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि जिले के लगभग 30 हजार बच्चे अब भी स्कूल से दूर हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों से स्थिति स्पष्ट हो जाती है. लगभग 30 लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में बच्चों […]
सासाराम ग्रामीण : शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास जिला पूरे बिहार में शीर्ष पर है, लेकिन आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि जिले के लगभग 30 हजार बच्चे अब भी स्कूल से दूर हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों से स्थिति स्पष्ट हो जाती है. लगभग 30 लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में बच्चों की संख्या 5.91.679 है.
इनमें से केवल 5,60,775 बच्चे ही स्कूल तक पहुंच पाते हैं. यानी तीस हजार से अधिक बच्चे अभी भी शिक्षा का अधिकार पाने से वंचित हैं. पहाड़ी क्षेत्रों व दूर दराज के गांवों में ऐसे बच्चों की तादाद अधिक है. इसे ले जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. शनिवार को प्रेस वार्ता में डीएम संदीप कुमार ने हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने की प्रतिबद्धता जतायी थी.
उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और हर पंचायत में हाइस्कूल खोलने की बात कही. उन्होंने कहा लक्ष्य सामने हो तभी दौड़ने में मजा आता है. अच्छी बात है लक्ष्य भी सामने है और दौड़ने के लिए ट्रैक भी तैयार है. देखना है मंजिल कब हासिल होती है. कब तक बच्चे तक शिक्षा का दिया पहुंच जाता है.
– अभय कुमार चौबे –