सासाराम (कार्यालय) : पिछले एक माह से शहर में दुर्गापूजा की चल रही तैयारी पर अष्टमी की रात में ब्रेक लग गया. इसके बावजूद भक्तों की आस्था के आगे प्रकृति की आंधी भी कमजोर पड़ गयी.
हालांकि, पिछले साल की तुलना में दशहरा फीका रहा. इसके बावजूद पूजा–पंडालों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सोमवार की देर रात तक जारी रहा. आंधी–तूफान के बावजूद नवमी को किसी तरह तो भक्त घरों में दुबके रहे, लेकिन दशमी के दिन तो जैसे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. फैलिन नाम के चक्रवाती तूफान का असर पूरे बिहार पर पड़ा.
लाजिमी था रोहतास में भी इसका असर दिखना. अष्टमी की रात से जो आंधी तूफान और रिमझिम बारिश का माहौल बना, वह पिछले तीन दिनों से अनवरत जारी है.