12 गांवों में एक सप्ताह से नहीं है बिजली
ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन केबल में खराबी आने से हुई समस्या सासाराम(ग्रामीण) : आकासी पंचायत के करीब 12 गावों में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारी आपूर्ति बहाल करने की दिशा में न तो कोई पहल रहे हैं व न सही जवाब दे पा रहे […]
ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन
केबल में खराबी आने से हुई समस्या
सासाराम(ग्रामीण) : आकासी पंचायत के करीब 12 गावों में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारी आपूर्ति बहाल करने की दिशा में न तो कोई पहल रहे हैं व न सही जवाब दे पा रहे हैं.
इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बिजली आपूर्ति ठप रहने से जहां छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं खेती के काम पर भी असर पर रहा है़
मोकर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास 10 दिन पूर्व महज केबुल पंचर होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. अधिकारियों की मानें तो स्थानीय अधिकारियों को केबुल भी मुहैया करा देने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.
बिजली आपूर्ति को नियमित नहीं कराने के कारण करीब 12 गांवों के लोग न केवल परेशान हैं, बल्कि आक्रोशित भी हैं. बुधवार की सुबह तीन-चार गांवों के लोगों ने इस समस्या को लेकर आकासी पथ को जाम कर प्रदर्शन भी किया. लेकिन, किसी न इस ध्यान नहीं दिया.