शहर का मुख्य नाला जाम निकासी नहीं होने से परेशानी

पॉलीथिन व शराब की खाली बोतलों से भरी है नाली सासाराम (ग्रामीण) : शहर के दुकानदारों द्वारा जहां-तहां कचरे फेंके जाने से एक बार फिर नाली जाम समस्या उत्पन्न हो गयी है. कचहरी के पास पेट्रोल पंप के पास मुख्य नाले में कचरे फेंके जाने व शराब की खाली बोतलें डाले जाने से एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 8:08 AM
पॉलीथिन व शराब की खाली बोतलों से भरी है नाली
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के दुकानदारों द्वारा जहां-तहां कचरे फेंके जाने से एक बार फिर नाली जाम समस्या उत्पन्न हो गयी है. कचहरी के पास पेट्रोल पंप के पास मुख्य नाले में कचरे फेंके जाने व शराब की खाली बोतलें डाले जाने से एक बार फिर नाला जाम हो गया है.
ऐसी स्थिति में पुन: शहर के कई मुहल्लों की नालियों के पानी का निकासी प्रभावित हो सकता है. गौरतलब है कि नगर परिषद कार्यालय से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित नाला, जो सड़क पार करती है वह जाम हो गयी है. लेकिन, सब कुछ जानने के बादवजूद नगर पर्षद खामोश है.
किन मुहल्लों में बढ़ सकती है परेशानी: शहर के शिवगंज, रौजा रोड व नव रत्न बाजार सहित कई मुहल्लों के पानी की निकासी इन्हीं नाली के माध्यम से होती है. ये नाली रौजा रोड होते हुए पुरानी जीटी रोड पर कर तकिया मुहल्ला होते हुए नहर में गिरती हैं. ऐसी स्थिति में जीटी रोड के पास नाली में कचरे भर गये हैं.

Next Article

Exit mobile version