22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसी तक पहुंचना ही छोटे बड़े भाइयों का उद्देश्य : मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री ने तेंदुनी में सभा को किया संबोधित बिक्रमगंज (कार्यालय). लालू प्रसाद व नीतीश कुमार बिहार में 25 वर्षों तक शासन किया है, सेवा नहीं. इन लोगों का एक मात्र उद्देश्य कुरसी तक पहुंचना रहा. ये बातें काली स्थान तेंदुनी परिसर में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीनतराम मांझी ने कहीं. उन्होंने कहा कि […]

पूर्व मुख्यमंत्री ने तेंदुनी में सभा को किया संबोधित
बिक्रमगंज (कार्यालय). लालू प्रसाद व नीतीश कुमार बिहार में 25 वर्षों तक शासन किया है, सेवा नहीं. इन लोगों का एक मात्र उद्देश्य कुरसी तक पहुंचना रहा. ये बातें काली स्थान तेंदुनी परिसर में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीनतराम मांझी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 व बड़े भाई व छोटे भाइयों ने 25 वर्षों तक बिहार में शासन किया. लेकिन, इन वर्षों में गरीबों की हालत बद से बदतर होती गयी. आज बिहार में 65 से 75 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार का विकास ही एनडीए का उद्देश्य है. जनता मौका देती है, तो पांच वर्षों में बिहार देश का अग्रणी राज्य होगा.
सभा को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी, विधान पार्षद द्ववेष चंद्र ठाकुर व डूमराव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राम बिहारी सिंह आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सरयू प्रसाद सिंह व संचालन सुनील सिंह ने किया. इस मौके पर पूनम सिंह, सावित्री देवी व सुरेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें