21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कुशासन की सरकार : रघुवर

बलदेव उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को किया संबोधित दिनारा(रोहतास) : बलदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार में सुशासन की नहीं, कुशासन की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश बताएं कि उनके विकास का एजेंडा क्या है? बिहार के किसान बिजली […]

बलदेव उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को किया संबोधित
दिनारा(रोहतास) : बलदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार में सुशासन की नहीं, कुशासन की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश बताएं कि उनके विकास का एजेंडा क्या है?
बिहार के किसान बिजली व सिंचाई की सुविधा के बिना तरस रहे हैं. महिलाएं खुले में शौच करने के लिए विवश हैं. श्री दास ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही विश्व बैंक के विकास दर में झारखंड 29 वें से तीसरा स्थान पर आ गया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने नाकामी को छिपाने के लिए मोहन भागवत के बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह आरक्षण पर पार्टी के रूख को स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा में जात-पात होता तो पिछड़ों का बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री नहीं बनता और मै झारखंड का मुख्यमंत्री. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की गद्दी पर राज करने वाले डेढ़ साल में एनडीए के सरकार से हिसाब मांग रहे हैं.
उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को जिताने की अपील की. इस मौके पर झारखंड के शिक्षा मंत्री मीरा यादव, दिनारा भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, रामेश्वर चौरसिया, सत्येंद्र तिवारी, निवेदिता सिंह, विश्वनाथ राम व सिद्धनाथ सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमीर चंद सिंह व संचालन सुभाष तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें