पीएमसीएच से फरार कैदी नोखा से गिरफ्तार
नोखा : इलाज कराने के दौरान पीएमसीएच से फरार सजायाफ्ता कैदी शंभु कहार को पुलिस ने शुक्रवार को नोखा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच डेटोनेटर व ढाई सौ ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. पिपरा गांव के भाजपा नेता की हत्या में कोर्ट द्वारा उसे आजीवन कारावास की […]
नोखा : इलाज कराने के दौरान पीएमसीएच से फरार सजायाफ्ता कैदी शंभु कहार को पुलिस ने शुक्रवार को नोखा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच डेटोनेटर व ढाई सौ ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. पिपरा गांव के भाजपा नेता की हत्या में कोर्ट द्वारा उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. एसपी ने बताया कि कुछ माह पहले पीएचसीएच, पटना में इलाज कराने के लिए भेजा गया शंभु कहार भूकंप आने पर अस्पताल में मची अफरातफरी का फायदा उठा कर भाग गया था.
वह पुलिस को झांसा देकर यहां-वहां छुपता फिर रहा था. शुक्रवार को नोखा थाना क्षेत्र के पिपरा से नोखा थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, अगरेर थानाध्यक्ष विनोद सिंह, बघैला थानाध्यक्ष रणजीत कुमार व सीआरपीएफ के जवानों ने शंभु कहार को पकड़ा. एसपी ने बताया कि शंभु कहार को पिपरा गांव के ही भाजपा नेता नरेश सिंह की हत्या में आजीवन कारावास की सजा हुई है. इसके अलावा वह धनसोई, बघैला व नोखा थानों में हुए आपराधिक कांडों का मुख्य अभियुक्त रहा है. एसपी ने बताया कि तूफानी यादव गिरोह में रह कर शंभु कहार ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.
गौरतलब है कि भाजपा नेता की हत्या के आरोप में सासाराम जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शंभु कहार को हर्ट की बीमारी की शिकायत पर सदर अस्पताल, सासाराम में भरती कराया था, जहां से डॉक्टरों की सलाह पर प्रशासन ने पुलिस अभिरक्षा में उसे पीएमसीएच रेफर किया था. वहां से कुछ महीने पहले भूकंप आने पर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.