गंठबंधन क्यों तोड़ा, नीतीश कुमार को देना होगा जवाब : सुशील कुमार मोदी
दिनारा (रोहतास) : विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है. एक तरफ लालू, नीतीश व सोनिया हैं, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जैस कुशल विकास पुरुष. महागंठबंधन बनने के पहले ही उजड़ गया. महागंठबंधन के मुसलिम चेहरे तारिक अनवर छोड़ कर चले गये. वहीं, समधी मुलायम सिंह भी साथ छोड़ गये. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री […]
दिनारा (रोहतास) : विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है. एक तरफ लालू, नीतीश व सोनिया हैं, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जैस कुशल विकास पुरुष. महागंठबंधन बनने के पहले ही उजड़ गया. महागंठबंधन के मुसलिम चेहरे तारिक अनवर छोड़ कर चले गये. वहीं, समधी मुलायम सिंह भी साथ छोड़ गये.
ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने दिनारा प्रखंड के अरथू गांव के हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा में कहीं. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को जवाब देना होगा कि उन्होंने गंठबंधन को क्यों तोड़ दिया. गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, जो नीतीश को नहीं सुहा रहा है. कर्पूरी ठाकुर ने जिस कांग्रेसमुक्त भारत की कल्पना की थी, उसी पार्टी के साथ नीतीश ने गंठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि हमारे साथ मंडल भी है और कमंडल भी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनती है, तो एक जिले के सौ लड़कियों को स्कूटी दी जायेगी. लालू जी कहते हैं कि यादव का बेटा भैंस चरायेगा, पर अब यादव का बेटा भैंस नहीं, मोटरसाइकिल पर चढ़ेगा. चुनावी सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं, तो अमेरिका के राष्ट्रपति उनके स्वागत करने के लिए आते हैं. नरेंद्र मोदी ने देश का स्वाभिमान बढ़ाया है.
सभा में गिरीडीह से भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता, रवींद्र सिंह, जगनारायण साह, बच्चन चौबे, रमेश मुसहर, परमहंस राय, सुभाष तिवारी व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. सभा को अमिरचंद सिंह, विजय क्रांति ने भी संबोधित किया.