70 मरीजों की नि:शुल्क जांच
सासाराम (ग्रामीण) : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्थित आइसीयू में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 70 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गयी व उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं. सदर अस्पताल के वरिष्ठ डाॅ विनय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित […]
सासाराम (ग्रामीण) : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्थित आइसीयू में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 70 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गयी व उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं. सदर अस्पताल के वरिष्ठ डाॅ विनय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया. शिविर में डाॅ विनय कुमार तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक विजय कुमार गुप्ता व एसएमओ सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
इधर, अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पेशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक हरि चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीने की व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया. बैठक में मतदान जागरूकता पर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना-अपना स्लोगन पेश किया.
जनतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें, संविधान में संरक्षित संघीय स्वरूप को बरकरार रखने के लिए करे मतदान आदि स्लोगन दिये. बैठक में विनोद मोहन सहाय, दुधेश्वर सिंह, राम बिलास सिंह, उमाशंकर प्रसाद, गुप्तेश्वर राय, सतेंद्र प्रसाद सिन्हा व जिउत सिंह आदि मौजूद थे.
वहीं, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तत्वावधान में वृद्ध दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिव नारायण सिंह यादव ने की. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वृद्धजनों के कल्याण के लिए एक अक्तूबर को अंतराष्ट्रीय विश्व दिवस घोषित किया.
इस अवसर पर वृद्धजनों को मुंह मीठा करा कर स्वस्थ जीवन का कामना की. इस मौके पर सत्यनारायण स्वामी, जगरोपन सिंह, दशरथ प्रजापति, प्रो बुद्धनाथ प्रसाद व लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे.