बूथों पर तैनात रहेंगे पारा मिलिटरी फोर्स

नौहट्टा (रोहतास) : सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार ने हेलिकॉप्टर से यदुनाथपुर थाना, सीआरपीएफ कैंप, तियरा कला, नौहट्टा, बंजारी व बौलिया का निरीक्षण किया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ-47 बटालियन के समादेष्टा मिथिलेश कुमार सिंह, उपसमादेष्टा संजीव चौधरी, समादेष्टा सोहन सिंह राठौर, कल्याण चक्रवर्ती व भास्कर राव समेत सीआरपीएफ के जवानों को शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:32 AM
नौहट्टा (रोहतास) : सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार ने हेलिकॉप्टर से यदुनाथपुर थाना, सीआरपीएफ कैंप, तियरा कला, नौहट्टा, बंजारी व बौलिया का निरीक्षण किया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ-47 बटालियन के समादेष्टा मिथिलेश कुमार सिंह, उपसमादेष्टा संजीव चौधरी, समादेष्टा सोहन सिंह राठौर, कल्याण चक्रवर्ती व भास्कर राव समेत सीआरपीएफ के जवानों को शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने को लेकर टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि नौहट्टा, रोहतास व तिलौथू के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पारा मिलिटरी फोर्स ही तैनात रहेंगी.
इस दौरान उन्होंने मटियाव, नौहट्टा व बंजारी में हेलीकॉप्टर से उतर कर मुरली सीआरपीएफ कैंप, तियरा कला, नौहट्टा, बौलिया कैंप व कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. उनके साथ समादेष्टा मिथिलेश कुमार सिंह, उपसमादेष्टा संजीव चौधरी, सहायक समादेष्टा अजय कुमार, सोहन सिंह राठौर, कल्याण चक्रवर्ती, भास्कर राव समेत कई अन्य सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version