21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलने का आह्वान

सामाजिक संगठनों के सदस्यों व स्कूली बच्चों ने गांधीजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण डेहरी ऑन सोन : गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को गांधीजी की जीवनी बतायी गयी व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया. […]

सामाजिक संगठनों के सदस्यों व स्कूली बच्चों ने गांधीजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
डेहरी ऑन सोन : गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को गांधीजी की जीवनी बतायी गयी व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया.
मोहन बिगहा स्थित बाल वाटिका विद्यालय, नगर पर्षद कार्यालय के पास स्थित जनता बालिका उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिठाइयां बांटीं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. बाल वाटिका विद्यालय में विद्यालय के संरक्षक जेडी शर्मा ने व जनता बालिका विद्यालय में प्राचार्य जगनारायण पांडेय ने बच्चो को गांधी जी की जीवनी के बारे में बताया. इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.
दूसरी ओर, न्यू डिलियां स्थित गांधी चौक पर रौनियार वैश्य समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इसके पहले प्रभातफेरी निकाली गयी और फिर प्रार्थना सभा हुई, जिसमें गांधीजी के देश व समाज के लिए योगदान पर चर्चा की गयी. समाज के लोगों ने प्रतिमा स्थल की सफाई व रंग रोगन भी कराया था. इस मौके पर विनोद गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, ऋषिकेश, शशि प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, गुलाब चंद प्रसाद, अर्जुन केशरी, संजय गुप्ता व सेवानिवृत्त मेजर बैजनाथ प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें