सूखी रोटी खायेंगे, मतदान करने जायेंगे
करगहर (रोहतास). मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को लोक शिक्षा समिति व तालिमी मरकजो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर व तख्ती लेकर सूखी रोटी खायेंगे मतदान करने जायेंगे, पहले मतदान बाद में काम आदि […]
करगहर (रोहतास). मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को लोक शिक्षा समिति व तालिमी मरकजो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर व तख्ती लेकर सूखी रोटी खायेंगे मतदान करने जायेंगे, पहले मतदान बाद में काम आदि नारे लगा रहे थे. प्रखंड शिक्षा कार्यालय से निकली रैली सेमरी मोड़ होते हुए स्थानीय बाजार व सिरिसियां पुल तक गयी. रैली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह आदि शामिल थे.