profilePicture

गोली लगने से घायल युवक की मौत

एक नामजद समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज सासाराम (ग्रामीण) : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पहरमा गांव के पास सोमवार को अपराधियों द्वारा मारी गयी गोली से जख्मी हुए युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:26 AM
एक नामजद समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज
सासाराम (ग्रामीण) : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पहरमा गांव के पास सोमवार को अपराधियों द्वारा मारी गयी गोली से जख्मी हुए युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि सोमवार को विनोद कुमार उर्फ बच्चे पहरमा चौक के पास खड़ा था. तभी अपराधी आ धमके. दोनों के बीच पहले कहा सुनी हुई, फिर अपराधियों ने गोली चला दी.
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे इटिम्हा के एक अस्पताल में भरती कराया. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सासाराम रेफर कर दिया. सासाराम से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. घायल युवक ने वाराणसी जाने के दौरान रास्ता में ही दम तोड़ दिया. नासरीगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना आपसी विवाद में हुई है. इस मामले में एक नामजद व चार
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version