बड़े आयोजन के लिए जगह नहीं

सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले का मुख्यालय सासाराम है. लेकिन, अब यहां बड़े आयोजनों के लिए कोई स्थल नहीं बचा है. यहीं कारण है कि बड़े आयोजनों से अब सभी परहेज करते हैं. कुछ साल पहले तक यहां अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट से लेकर कई नामचीन सर्कस भी लगाये जाते थे. लेकिन, उक्त स्थल वर्तमान परिवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:27 AM
सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले का मुख्यालय सासाराम है. लेकिन, अब यहां बड़े आयोजनों के लिए कोई स्थल नहीं बचा है. यहीं कारण है कि बड़े आयोजनों से अब सभी परहेज करते हैं. कुछ साल पहले तक यहां अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट से लेकर कई नामचीन सर्कस भी लगाये जाते थे. लेकिन, उक्त स्थल वर्तमान परिवेश में अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ गये हैं या फिर कूड़ेदान में तब्दील में हो गये हैं. पूर्व में रेलवे मैदान व कृषि उत्पादन बाजार समिति, तकिया बड़े आयोजनों के लिए प्रसिद्ध था, जहां
अंतरराज्यीय फुटबॉल व क्रिकेट सहित कई खेलों का आयोजन हुआ करता था. इसके अलावा कई नामचीन सर्कस व देश के दिग्गज राजनेताओं के सभा स्थल के रूप में इस्तेमाल होते रहा है. लेकिन, उक्त स्थल अब अतिक्रमण व कूड़ेदान के रूप में तब्दील हो गये हैं. ऐसी स्थिति में लोग कार्यक्रमों के आयोजन से परहेज कर रहे हैं.
व्यवसाय पर भी पड़ा असर: जब बड़े आयोजन होते थे, तो उसे देखने या फिर उसमें भाग लेने के लिए बाहर से लोग शहर में आते थे. इससे शहर के व्यवसाय पर व्यापक असर होता था. लेकिन, जगह के अभाव में अब ऐसे आयोजन नहीं होते हैं. इससे व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ रहा है.
छोटा हुआ सभा स्थल: कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में स्थित मैदान में अब गोदाम के निर्माण होने से बाजार समिति का प्रांगण छोटा पड़ गया. इसके कुछ हिस्से में हमेशा पानी लगा रहता है, तो कुछ हिस्से का इस्तेमाल लोग शौच के लिए करते हैं. ठीक यहीं हाल रेलवे मैदान का है. उक्त मैदान में कूड़े फेंके जा रहे हैं. कुछ हिस्से में बालू माफियाओं का कब्जा हो गया है, जबकि कुछ हिस्से हमेशा पानी लगा रहता है. इसके कारण उक्त स्थल अब आयोजन के लायक नहीं रह गये हैं.

Next Article

Exit mobile version