निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

-ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए प्रत्याशी ने नहीं ली थी अनुमति सासाराम (ग्रामीण) : दरिगांव थाने की पुलिस ने बुधवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार के प्रचार वाहन को जब्त कर उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में दरिगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्दलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:36 AM
-ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए प्रत्याशी ने नहीं ली थी अनुमति
सासाराम (ग्रामीण) : दरिगांव थाने की पुलिस ने बुधवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार के प्रचार वाहन को जब्त कर उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस मामले में दरिगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन का लाइसेंस तो विभाग ने दिया था, लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए प्रत्याशी ने अनुमति नहीं ली थी.
इसके कारण ही प्रचार वाहन को जब्त किया गया है. उस पर लगाये गये लाॅउडीस्पीकर को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये प्रचार वाहन को सुरक्षित रखा गया है व निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version