21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन टूटने के बाद सूबे का विकास बाधित : शाहनवाज

नोखा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को किया संबोधित सांसद मनोज तिवारी ने भी सभा में पहुंच कर रखी अपनी बात नोखा (रोहतास) : भाजपा के साथ गंठबंधन टूटने के बाद बिहार का विकास बाधित हो गया व बिहार में विनाशकारी शासन की शुरुआत हो गयी. ये बातें नोखा में भाजपा प्रत्याशी के […]

नोखा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को किया संबोधित
सांसद मनोज तिवारी ने भी सभा में पहुंच कर रखी अपनी बात
नोखा (रोहतास) : भाजपा के साथ गंठबंधन टूटने के बाद बिहार का विकास बाधित हो गया व बिहार में विनाशकारी शासन की शुरुआत हो गयी. ये बातें नोखा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बाजार समिति के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहीं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार असफल मुख्यमंत्री हैं. भाजपा के नेतृत्व में बिहार का जो विकास हुआ, वह आज भी यादगार है. वहीं, सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार बिहार में भाजपा समर्थित दल की सरकार बनेगी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि- कोई जानत रहे का कि 12 रुपये में बीमा हो ला. ई मोदिये सरकार कइलन.
बिहार का विकास अभी बाकी है. बिहार देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा. इहे मोदी के सपना बा. इसके बाद जनता के मांग पर उन्होंने लिट्टी-चोखा पर आधारित गाना गा कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. उन्होंने नीतीश व लालू पर कटाक्ष करते हुए बिहार को बरबाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार बनी, तो राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल होगी. राज्य में अमन वच शांति बहाल किया जायेगा. दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया को जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने की. इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे.
दिनारा (रोहतास) : आगाह करने आया हूं चूक मत करना, भाजपा प्रत्याशी को जिता कर पटना भेजेईये. उक्त बाते दिनारों के करहंसी के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कही.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि आसमान में लिखा इबारत कह रहा है लालू जी व नीतीश की हार तय है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है. बहकावे में नही आने वाली है.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो हम छात्राओं को जो परीक्षा में अच्छी लायेगी उसे स्कूटी देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव आजादी के बाद का पहला ऐसा चुनाव इसलिए की नरेंद्र मोदी ने लाल किला के प्राचीन से कहा कि जब तक बिहार विकास नहीं करेगा देश का विकास संभव नही है. सभा की अध्यक्षता अमीरचंद सिंह व संचालन विजय क्रांति ने किया. मौके पर हजारीबाग, विधायक मनीष जायसवाल, जगनारायण साह, जितेंद्र पासवान, सरोज कुमार, अशोक गुप्ता, रविंद्र सिंह,मनोकामना सिंह, परमहंस राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें