कार्यकर्ता उत्साहित : वशिष्ठ
सासाराम : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे कोचस, करगहर, काराकाट, दिनारा व सासाराम आदि कई क्षेत्रों का दौरा करते हुए पार्टी की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 12 अक्तूबर […]
सासाराम : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे कोचस, करगहर, काराकाट, दिनारा व सासाराम आदि कई क्षेत्रों का दौरा करते हुए पार्टी की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 12 अक्तूबर की वोटिंग से महागंठबंधन उत्सहित है. आगे भी इसी तरह की वोटिंग होगी. एक बार फिर से महागंठबंधन की सरकार बनेगी व नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे.
उन्होंने कहा कि देश भर से आरएसएस के कार्यकर्ता व बीजेपी के नेता आये हैं. बिहार का कोई भी होटल खाली नहीं छोड़ा है. लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियों से ये एक-एक क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिनारा में झारखंड की पूरी सरकार ही अपने मंत्रिमंडल के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है.
कृष्ण चंद्र हुए पिपराकोठी से जदयू के उम्मीदवार : जदयू ने पिपरा कोठी विधानसभा सीट से कृष्ण चंद्र को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसकी घोषणा की है.