राजनीति के सबसे बड़े जोकर हैं लालू प्रसाद : शिवराज

बिक्रमगंज (रोहतास) : बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है. बिहारी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है. अगर, यहां की प्रतिभा को भाजपा के शासन का साथ मिल जाए, तो पूरे विश्व में बिहार का डंका बजेगा. अगर नीतीश की सरकार बन गयी, तो लालू रिमोट से सरकार चलायेंगे. विकास की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 5:57 AM
बिक्रमगंज (रोहतास) : बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है. बिहारी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है. अगर, यहां की प्रतिभा को भाजपा के शासन का साथ मिल जाए, तो पूरे विश्व में बिहार का डंका बजेगा. अगर नीतीश की सरकार बन गयी, तो लालू रिमोट से सरकार चलायेंगे. विकास की बात करने के बजाय भूत भगाने के लिए लालूसरसों, मुरगा और मिर्च जलाने की बातें कहते हैं.
क्या यह आधुनिक बिहार का चेहरा है. सच तो यह है कि भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा जोकर है लालू प्रसाद यादव. ये बातें काराकाट विधानसभा के बेलवाई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं. एक घंटे के भाषण में शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को जीरो फीसदी पर किसान ऋण मिलता है.
छात्रों को सरकार की गारंटी पर शिक्षा ऋण मिलता है. वहीं, महिला सशक्तिकरण योजना के तहत जन्म के साथ 30 हजार की राशि बच्चियों के नाम जमा करायी जाती है, जिससे पढ़ाई में समय-समय पर मिलने के साथ शादी पर दो लाख के करीब राशि मिलती है.

Next Article

Exit mobile version