बंद रहीं दवा दुकानें, मरीज रहे परेशान
सासाराम (ग्रामीण) : केंद्र सरकार द्वारा ऑन लाइन दवा की बिक्री को बढ़ावा देने के विरोध में बुधवार को शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही. इससे मरीजों को भारी परेशानी हुई. गौरतलब है कि ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर जिले के सभी दुकानें बंद रखी गयी. इससे मरीजों को […]
सासाराम (ग्रामीण) : केंद्र सरकार द्वारा ऑन लाइन दवा की बिक्री को बढ़ावा देने के विरोध में बुधवार को शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही. इससे मरीजों को भारी परेशानी हुई. गौरतलब है कि ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर जिले के सभी दुकानें बंद रखी गयी. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. संबंधित यूनियन के नेताओं ने बंद दवा दुकानों का घूम-घूम कर जायजा भी लिया. उधर कोचस, डेहरी व शिवसागर समेत अन्य प्रखंडों में भी दवा दुकानें बंद रहीं.