11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों को बनायेंगे स्मार्ट : नीतीश

मुख्यमंत्री ने आलमपुर में सभा को किया संबोधित शिवसागर (रोहतास) : केंद्र सरकार जिस तरह स्मार्ट सिटी बना रही है, वैसे ही अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम हरेक गांव को स्मार्ट बनायेंगे. गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन व घर में नल का पानी मिलेगा. ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेनारी […]

मुख्यमंत्री ने आलमपुर में सभा को किया संबोधित
शिवसागर (रोहतास) : केंद्र सरकार जिस तरह स्मार्ट सिटी बना रही है, वैसे ही अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम हरेक गांव को स्मार्ट बनायेंगे. गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन व घर में नल का पानी मिलेगा. ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेनारी विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं.
हर लोगों के खाते में 15 से 20 लाख जमा करायेंगे. लेकिन, देश में केवल पूंजीपतियों के अच्छे दिन आ गये और गरीबों की थाली से दाल-रोटी गायब हो गयी. उन्होंने सभा के दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि दशहरा व मुहर्रम का त्योहार एक दिन ही पड़ रहा है. दोनों में झगड़ा लगाने वाले घूम रहे हैं. इन लोगों से सावधान रहना है, ताकि समाज में प्रेम व सौहार्द बना रहे. मुख्यमंत्री ने चेनारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मंगल राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से हाथ उठा कर पूछा कि अभी तक भाजपा के लोगों ने यह घोषणा नहीं की है कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा.
लोगों से उन्होंने पूछा कि बाहर के लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या बिहार के. ग्रामीणों ने कहा कि एक ही आवाज में कहा कि नहीं, बिहार के लोगों को हमलोग चाहते हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि तब आप लोग देखते क्या हो बाहर के लोगों को बिहार से भागा दीजिए. सभा का संचालन धनंजय शर्मा ने किया. इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा,अभिमन्यु सिंह, सूर्यदेव पाल व बबन यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें