17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मौत, पुलिस बस फूंकी

डेहरी ऑन सोन : शहर के थाना चौक के पास बुधवार की सुबह चुनाव कार्य में लगी बस से कुचल कर डीएवी में पढ़नेवाले आदित्य कुमार नामक 12 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी. वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान बाइक बस की चपेट में आ […]

डेहरी ऑन सोन : शहर के थाना चौक के पास बुधवार की सुबह चुनाव कार्य में लगी बस से कुचल कर डीएवी में पढ़नेवाले आदित्य कुमार नामक 12 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी. वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान बाइक बस की चपेट में आ गयी. बस पर मुंगेर का स्टीकर लगा था. आदित्य मोहनबिगहा निवासी वीरेंद्र कुमार का इकलौता पुत्र था.
आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर बस को महिला थाने के पास छोड़ कर भाग गया. बस में सवार पुलिसकर्मी भी खिसक गये. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने पहले टायर जला कर आवागमन ठप किया. बाद मेंपुलिस को देख कर और उग्र हो गये. उन्होंने बस में तोड़-फोड़ शुरू की और उसे आग के हवाले कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ लोग हिरासत में भी लिये गये. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. अफरा-तफरी के बीच बाजार बंद हो गया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार अंतिम दिन था. नेताओं के रोड शाे व रैलियां आयोजित की गयी थीं, लेकिन घटना के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि उपद्रव करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
दो मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धांजलि : पूर्वी मोहन बिगहा स्थित मृतक आदित्य रंजन के घर पहुंच कर कई नगर प्रतिनिधियों ने परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया व मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख रख कर श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें