कोचस में भी मिलेगा रेल टिकट

सासाराम (नगर) : जिले की कोचस में खुलनेवाले रेलवे के कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर का जायजा मुगलसराय रेल मंडल के अधिकारियों ने मंगलवार को लिया. सड़क मार्ग से कोचस पहुंची अधिकारियों की टोली ने डाक घर में खुलनवाले रिजर्वेशन काउंटर की तैयारियों की स्थिति को देखा. डीआरएम अनूप कुमार ने बताया कि अब ग्रामीण इलाके के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:07 AM

सासाराम (नगर) : जिले की कोचस में खुलनेवाले रेलवे के कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर का जायजा मुगलसराय रेल मंडल के अधिकारियों ने मंगलवार को लिया. सड़क मार्ग से कोचस पहुंची अधिकारियों की टोली ने डाक घर में खुलनवाले रिजर्वेशन काउंटर की तैयारियों की स्थिति को देखा.

डीआरएम अनूप कुमार ने बताया कि अब ग्रामीण इलाके के लोगों को रेल यात्र के लिए आरक्षित टिकट करवाना आसान हो जायेगा. उन्हें नजदीक के प्रमुख स्टेशन नहीं जाने पड़ेंगे. 25 अक्तूबर को कोचस में कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर के शुभारंभ होने के बाद पूरे देश के प्रमुख स्टेशनों का आरक्षित टिकट यात्रियों को मिलने लगेगा.

उन्होंने कहा कि कोचस स्थित डाकघर में खुलने वाले रिजर्वेशन काउंटर कोई पहली व्यवस्था नहीं है. इसके पहले भी स्टेशन से वंचित शहर में इस तरह के काउंटर खोले जा चुके हैं, जो सफल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोस्ट ऑफिस में कार्यरत दो कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. फिलहाल एक काउंटर काम करेगा.

यदि यह व्यवस्था सफल रहा तो लोगों की मांग पर भविष्य में एक काउंटर खोले जायेंगे. दल में सीनियर डीसीएम आशिष कुमार, आरपीएफ कमांडेंट एके वर्णवाल, सासाराम पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कोचस थानाध्यक्ष के अलावा मुगलसराय रेल मंडल से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version