नौहट्टा में 57 बूथ नक्सलियों के निशाने पर

नौहट्टा (रोहतास) : उग्रवादग्रस्त नौहट्टा प्रखंड के सभी 57 मतदान केंद्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित किया है. पूर्व के चुनावों में कई पुलिस पदाधिकारियों के मारे जाने व बम विस्फोट कर पुल, स्कूल भवन व वाहन उड़ाये जाने की घटना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. प्रशासन ने यह साफ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:28 AM
नौहट्टा (रोहतास) : उग्रवादग्रस्त नौहट्टा प्रखंड के सभी 57 मतदान केंद्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित किया है. पूर्व के चुनावों में कई पुलिस पदाधिकारियों के मारे जाने व बम विस्फोट कर पुल, स्कूल भवन व वाहन उड़ाये जाने की घटना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में कोई कोताही नहीं होगी. पूरे मतदान केंद्रों पर 10 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल लगाये गये हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी बूथों को अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है. क्षेत्र के सभी संवेदनशील ठिकानों पर कड़ी नजर रखने के आदेश भी दिया गया है.
पूरे प्रखंड में 74252 मतदाता हैं. नक्सलियों के भय से पहाड़ी पर बसने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों का बूथ मैदानी इलाकों में बनाये गये हैं. इससे वनवासियों में असंतोष व्याप्त है. उनका कहना है कि बूथ को पहाड़ी से नीचे बनाना उनके वोट देने के अधिकारों का खुला उल्लंघन है. क्योंकि, ऐसी स्थिति में जब बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं तीन किलोमीटर पहाड़ से उतर कर मतदान स्थल तक नहीं पहुंच पायेंगे. इस बात को लेकर ग्रामीणों असंतोष है.

Next Article

Exit mobile version