जमीन विवाद में किशोर की गोली मार कर हत्या

करगहर (रोहतास) : सीढ़ी ओपी के पथलपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद में एक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी व लाठी-डंडे से मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी आलोक रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:29 AM
करगहर (रोहतास) : सीढ़ी ओपी के पथलपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद में एक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी व लाठी-डंडे से मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया.
घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी आलोक रंजन ने घटना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मृतक व गोली मारने वाले का घर आमने-सामने है. दोनों पक्षों के घर के बीच में बिहार सरकार की जमीन है. इस पर दोनों पक्षों द्वारा कब्जा किया गया है. लेकिन, गुरुवार को मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष की बाउंड्री के पास पशुओं को चारा खिलाने के लिए नाद रख रहे थे, जिसका विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किया गया.
इसको लेकर दोनों पक्षों में रोड़े और लाठी डंडे से मारपीट हुई. बाद में दूसरे पक्ष ने छत पर चढ़ कर गोली चलायी, जिससे पथलपुरा निवासी सुरेश के 12 साल के बेटे पप्पू कुमार की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने कोचस-करगहर पथ को जाम कर दिया. जाम कर रहे मृतक के परिजनों द्वारा 10 लाख रुपये व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, हत्या के आरोपितों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. घटना की सूचना पा कर सासाराम एसडीपीओ अलख निरंजन, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, करगहर के बीडीओ सरफराजुद्दीन अहमद, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव व करगहर, कोचस सीढ़ी व बढ़हरी थानों के अध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे थे.
मृतक के परिजनों ने डीएसपी व डीआइजी से टेलीफोन पर मिले मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटाया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, चितरंजन सिंह व हृदया सिंह समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version