वाहन चेकिंग में जब्त किये गये तीन लाख रुपये
सासाराम (ग्रामीण) : पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. खास कर के सासाराम में सीओ के नेतृत्व में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग तीन लाख रुपये जब्त किये गये हैं. सीओ विनोद कुमार ने बताया कि धनकाढ़ा निवासी रविंद्र कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से डेढ़ […]
सासाराम (ग्रामीण) : पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. खास कर के सासाराम में सीओ के नेतृत्व में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग तीन लाख रुपये जब्त किये गये हैं.
सीओ विनोद कुमार ने बताया कि धनकाढ़ा निवासी रविंद्र कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से डेढ़ लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे. वहीं, महेंद्रा एजेंसी के एक कर्मचारी राजेश कुमार के पास से एक लाख 54 हजार चार सौ रुपये बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि रुपये जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
उधर, नगर थाना, मॉडल थाना व मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहन जब्त किये गये, जिनमें से कुछ वाहनों के कागजात सही पाये जाने के बाद मुक्त कर दिया गया, जबकि कई वाहन भी जब्त किये गये हैं. जब्त वाहनों से पुलिस ने जुर्माना वसूलने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.