आज तय होगा 105 प्रत्याशियों का भाग्य

पहल. मतदान केंद्र तंबाकू व पॉलीथीन मुक्त क्षेत्र घोषित, प्रशासन पूरी तरह सतर्क सासाराम (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के बाद अब कलस्टर सेंटर से मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. कलस्टर से लेकर मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मी पूर्ण रूप से सुरक्षा के घेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:30 AM
पहल. मतदान केंद्र तंबाकू व पॉलीथीन मुक्त क्षेत्र घोषित, प्रशासन पूरी तरह सतर्क
सासाराम (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के बाद अब कलस्टर सेंटर से मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. कलस्टर से लेकर मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मी पूर्ण रूप से सुरक्षा के घेरे में रहेंगे. साथ ही मतदानकर्मी अपने भोजन व नास्ते का इस्तेमाल करेंगे. यहीं नहीं, मतदान केंद्र को तंबाकू व पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है. जमीन से आसमां तक पुलिस की निगरानी रहेगी.
चुनाव के दौरान स्थापित कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही मतदान केंद्रों से संबंधित शिकायतें भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जा सकती है. शुक्रवार को सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 103 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसल करेंगे. गौरतलब है कि चुनाव के लिए पहचान पत्र के रूप में 11
वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखी गयी है, जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, वे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मतदान कर सकेंगे.संसाधनों से सुसज्जित हैं मतदान केंद्र: इस बार मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, शौचालय, रैंप व रोशनी की व्यवस्था के अलावा बैठने की व्यवस्था की गयी है. विकलांग मतदाताओं को मतदान के लिए उसके सहायक के रूप में एक व्यक्ति को साथ लाने की भी अनुमति दी गयी है. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों द्वारा अपने मोबाइल से तसवीर भी ली जायेगी, जो तसवीर संबंधित अधिकारियों को भेजी जायेगी.
मतदान का समय: चेनारी, सासाराम, डेहरी व काराकाट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से चार तक वोट डाले जायेंगे. वहीं, करगहर, दिनारा व नोखा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा.
झारखंड व यूपी की सीमाएं सील: पुलिस ने चुनाव के दौरान झारखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील कर दी है. कांबिंग आॅपरेशन व सर्च आॅपरेशन जारी रखते हुए सभी बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जायेंगी. साथ हीअनवरत पेट्रोलिंग जारी रहेगी. वाहनों के परिचालन प्रतिबंधित रहेंगे व लोगों की भी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version