12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम में बंद

बिक्रमगंज (कार्यालय) : काराकाट विधानसभा क्षेत्र के 12 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. अब उनकी किस्मत का फैसला आठ नवंबर को होगा. जीत का सेहरा किसके माथे बांधी जाती है. यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा. लेकिन, सभी जीत का दावा कर रहे हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला महागंठबंधन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:32 AM
बिक्रमगंज (कार्यालय) : काराकाट विधानसभा क्षेत्र के 12 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. अब उनकी किस्मत का फैसला आठ नवंबर को होगा. जीत का सेहरा किसके माथे बांधी जाती है.
यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा. लेकिन, सभी जीत का दावा कर रहे हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला महागंठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है. लेकिन, भाकपा-माले इस लड़ाई को त्रिकोणीय बना सकती है. वर्ष 2010 में चुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा पहुंचे राजेश्वर राज की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
अब देखना है कि उनकी दूसरी पारी की शुरुआत होती है या हार का मुंह देखना पड़ेगा. 2010 केविधानसभा में राजेश्वर राज जदयू से उम्मीदवार थे और राजद प्रत्याशी को 9,15 मतों से पराजित किया था.
उन्हें 49751 मत मिला था. जबकि, राजद के उम्मीदवार मुन्ना राय को 39,936 मत मिला था. इस बार राजेश्वर राज भाजपा के उम्मीदवार हैं. जबकि, राजद नया चेहरा संजय कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. इस बार राजद और जदयू एक साथ है. भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण सिंह जो पूर्व में काराकाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
वर्ष 2005 में जदयू के राजेश्वर राज को हरा चुके हैं. वे लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. मैदान में भाजपा के बागी उम्मीदवार मदन प्रसाद वैश्य, बसपा के काशीनाथ सिंह, जन अधिकार पार्टी के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, संपूर्ण क्रांति दल के विजय कुमार सिंह भी जीत का दावा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version