विशुनपुरा के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान
सासाराम( नगर) : सासाराम विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया.ग्रामीण वार्ड सदस्य काशी प्रजापति, जवाहर प्रसाद, केदार प्रजापति, भरत प्रसाद, रघुनाथ कन्हैया, भुखन मियां, राजपति देवी, तेतरी देवी, चुनमुनिया देवी व लक्ष्मीना देवी ने बताया कि गांव का मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने के कारण गांव […]
सासाराम( नगर) : सासाराम विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया.ग्रामीण वार्ड सदस्य काशी प्रजापति, जवाहर प्रसाद, केदार प्रजापति, भरत प्रसाद, रघुनाथ कन्हैया, भुखन मियां, राजपति देवी, तेतरी देवी, चुनमुनिया देवी व लक्ष्मीना देवी ने बताया कि गांव का मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने के कारण गांव के सभी लोग मतदान में भाग नहीं लिया. हमारे गांव का मतदान केंद्र पांच किलोमीटर दूर नहौना गांव में मतदान केंद्र बनाया गया है.