22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों के बंद को लेकर हाइअलर्ट

बुधवार को चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन में मिलीं कई उपलब्धियां सासाराम (नगर) : बाथे नरसंहार के सजायाफ्ता लोगों को हाइकोर्ट से बरी किये जाने के खिलाफ गुरुवार को भाकपा (माओवादी) के प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर जिले में हाइअलर्ट घोषित कर दिया. बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी थाने को […]

बुधवार को चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन में मिलीं कई उपलब्धियां

सासाराम (नगर) : बाथे नरसंहार के सजायाफ्ता लोगों को हाइकोर्ट से बरी किये जाने के खिलाफ गुरुवार को भाकपा (माओवादी) के प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर जिले में हाइअलर्ट घोषित कर दिया. बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना हो इसके लिए सभी थाने को भी सतर्क कर दिया गया है.

नक्सलियों के प्रस्तावित बंद कार्यक्रम के असर को कम करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. इसमें रोहतास पुलिस के अलावा सीआरीपीएफ, कोबरा एसटीएफ के जवान शामिल थे. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि बंद को लेकर रोहतास पूरी तरह सावधान हैं. पिछले कई दिनों से प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस को कई उपलब्धियां भी हासिल हुई. उन्होंने कहा कि सभी थानों के अलावा आरपीएफ जीआरपी को भी अपनेअपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी.

वहीं, लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है, ताकि होने वाली घटनाओं पर आसानी से नजर रखी जा सके. मंडल कारा में बंद कुछ नक्सलियों समेत आधा दर्जन से अधिक शातिर अपराधियों को मंडल कारा से दूसरे जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है. जेल प्रशासन से कारा में बंद सभी कैदियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है, ताकि उनके बीच कोई गुटीय संघर्ष झड़प की घटना हो सके.

गौरतलब है कि मंगलवार को हाजीपुर मंडल कारा में कैदियों के बीच हुए झड़प की घटना के बाद प्रशासन ने कैदियों की सभी गतिविधियों पर रखने का काम शुरू कर दिया है. मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि जेल में बंद शातिर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें