रोहतास में ट्रक ने डॉक्टर को मारी ठोकर, मौत

डेहरी ऑन सोन (सदर) : डेहरी-पटना मार्ग पर सोमवार की अहले सुबह ब्रह्मस्थान मकराइन गांव के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 58 वर्षीय एक होमियोपैथिक डॉक्टर रामस्वरूप महतो की मौत हो गयी. वह पूर्वी मोहनबिगहा के रहनेवाले थे. हादसे से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के पास रोड जाम कर हंगामा किया. प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:40 AM
डेहरी ऑन सोन (सदर) : डेहरी-पटना मार्ग पर सोमवार की अहले सुबह ब्रह्मस्थान मकराइन गांव के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 58 वर्षीय एक होमियोपैथिक डॉक्टर रामस्वरूप महतो की मौत हो गयी. वह पूर्वी मोहनबिगहा के रहनेवाले थे. हादसे से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के पास रोड जाम कर हंगामा किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे घंटों जाम लगा रहा.
लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा मांगा. साथ ही मुख्य सड़क पर ब्रेकर बनाने व ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. सूचना पर पहुंचे पुलिस व सामान्य प्रशासन के पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया-बुझाया. बीडीओ रामपुकार यादव ने पीड़ित को 20 हजार रुपये मुआवजा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डॉक्टर को जाननेवालों ने बताया कि वह दरिहट की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान मकराइन गांव के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

Next Article

Exit mobile version