लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 22 अक्तूबर से

सासाराम (सदर) : सासाराम का आध्यात्मिक महत्व पुराणों के अनुसार अद्वितीय है. बभनगांवा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महाया सह वैष्णव सम्मेलन में कई विद्वान व संत भाग लेंगे. इसका आयोजन 22 से 27 अक्तूबर तक होगा. श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस आध्यात्मिक लक्ष्मी नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:09 AM
सासाराम (सदर) : सासाराम का आध्यात्मिक महत्व पुराणों के अनुसार अद्वितीय है. बभनगांवा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महाया सह वैष्णव सम्मेलन में कई विद्वान व संत भाग लेंगे. इसका आयोजन 22 से 27 अक्तूबर तक होगा.
श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस आध्यात्मिक लक्ष्मी नारायण महाया सह वैष्णव सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. यज्ञशाला , प्रवचन मंच व पंडाल बन कर तैयार है. हजारों श्रद्धालु यज्ञ स्थल को सुसज्जित करने में जुटे हुए हैं. जानकारों के मानें तो इस चतुर्मास महाया के आयोजन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ स्थल परिसर में पांच हजार रेवटिया लगायी गयी हैं. भव्य भोजन पंडाल एक साथ बैठ कर पांच हजार से अधिक लोग भोजन कर सकते हैं.