Advertisement
प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन सतर्क
सासाराम (कार्यालय) : रोहतास जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम की तिथि लगभग एक साथ होने के कारण प्रशासन काफी सतर्क है. जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय का निर्धारण किया है. इसके अनुसार, 23 अक्तूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा व 24 अक्तूबर को […]
सासाराम (कार्यालय) : रोहतास जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम की तिथि लगभग एक साथ होने के कारण प्रशासन काफी सतर्क है. जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय का निर्धारण किया है. इसके अनुसार, 23 अक्तूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा व 24 अक्तूबर को ताजिया जुलूस निकाले जायेंगे. निर्धारित तिथि से हट कर मूर्ति विसर्जन या ताजिया जुलूस नहीं निकाली जा सकेगी.
जिले में सामाजिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह समय निर्धारित की है. जगह-जगह असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए 457 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो अवांछित गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. साथ ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, दुर्गा पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी पर भी शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सीआरपीएफ के जवानों की भी होगी तैनाती
एसपी ने बताया कि 457 जगहों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं, जहां दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. साथ ही हर थाने में शांति की बैठक करायी जा रही है, जिससे माहौल में कहीं तनाव उत्पन्न न हो सके. लोगों को भी इस की जिम्मेदारी दी गयी है.
सीआरपीएफ के जवानों की जगह-जगह तैनाती की गयी है. सरस्वती पूजा जैसे घटना पुन: नहीं हो, इसके लिए लाइसेंसधारी पूजा कमेटी के सदस्यों को इसके लिए समय निर्धारित किया गया है व वे तय समय पर ही मूर्ति विसर्जन करेंगे. 23 अक्तूबर 2015 की शाम तक हर कमेटी अपने-अपने मूर्ति विसर्जन कर देंगी. उसके बाद दूसरे दिन 24 अक्तूबर को ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति होगी. इससे पहले ताजिया जुलूस नहीं निकाली जा सकेगी. जिस दिन ताजिया जुलूस निकलेगा. उस दिन किसी भी जगह मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी. बाकी समाज के बुजुर्गों को भी शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गयी है.मानवजीत सिंह ढिल्लो,एसपी रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement