22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका हटी

सासाराम (ग्रामीण) : लापरवाही के आरोप में राजपुर प्रखंड स्थित मिश्रवलिया आंगनबाड़ी केंद्र 59 की सेविका को पदमुक्त कर दिया गया. वहीं, महिला पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है. जांच के दौरान उक्त केंद्र पर भारी अनियमितता पायी गयी थी. डीपीओ मुमताज आलम ने बताया कि मिश्रवलिया आंगनबाड़ी केंद्र की जांच […]

सासाराम (ग्रामीण) : लापरवाही के आरोप में राजपुर प्रखंड स्थित मिश्रवलिया आंगनबाड़ी केंद्र 59 की सेविका को पदमुक्त कर दिया गया. वहीं, महिला पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है.

जांच के दौरान उक्त केंद्र पर भारी अनियमितता पायी गयी थी. डीपीओ मुमताज आलम ने बताया कि मिश्रवलिया आंगनबाड़ी केंद्र की जांच 23 अगस्त को की गयी थी.

इसमें भारी अनियमितता मिली थी. उक्त जांच के दौरान पंजी में गलत उपस्थिति दर्ज की गयी थी.

साथ ही साफ सफाई पूरक पोषाहार भी मेनू के अनुरूप नहीं था, जिसके बाद सेविका, सहायिका, राजपुर सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण पूछा गया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सेविका मोतीक्षारो देवी को बरखास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सहायिका ने अब तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें