तीन बीइओ पर कार्रवाई तय
सासाराम (ग्रामीण) : डेहरी, नासरीगंज व तिलौथू बीइओ पर मध्याह्न् भोजन की जांच में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. तीनों बीइओ को फरवरी माह में ही उक्त प्रखंड के मध्य विद्यालय में मिड डे मील के सही क्रियान्वयन नहीं होने पर डीएम ने जांच कर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन, अब […]
सासाराम (ग्रामीण) : डेहरी, नासरीगंज व तिलौथू बीइओ पर मध्याह्न् भोजन की जांच में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. तीनों बीइओ को फरवरी माह में ही उक्त प्रखंड के मध्य विद्यालय में मिड डे मील के सही क्रियान्वयन नहीं होने पर डीएम ने जांच कर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
लेकिन, अब तक इनके द्वारा न तो जांच की गयी और न ही कोई कार्रवाई. मामले की जानकारी देते हुए मिड डे मील प्रभारी शिवरंजन कुमार ने बताया कि जांच में लापरवाही करने वाले तीनों बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि डेहरी के नरसिंह बिगहा मध्य विद्यालय, नासरीगंज के महादेवा मध्य विद्यालय व तिलौथू के सनौरा मध्य विद्यालय में अप्रैल माह में मध्याह्न् भोजन बच्चों को नहीं दिया गया. डेहरी व नासरीगंज में पहले भी अनियमितता पायी गयी थी, जिसे देखते हुए डीएम ने फरवरी माह में ही संबंधित प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया था.
दो तीन माह के बाद भी उन्होंने कोई रिपोर्ट नहीं दी है. इस वजह से तीनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एमडीएम के सही क्रियान्वयन नहीं होने पर कहा कि इसके लिए तीनों प्रधानाध्यापक दोषी हैं. उनके द्वारा जान बूझ कर मध्याह्न् भोजन नहीं दिया जा रहा है.