विस्फोट के बाद भी उत्साह कायम
सासाराम (कार्यालय) : हुंकार रैली में रोहतास जिले के हजारों कार्यकर्ता पटना गये हुए थे. लेकिन, दहशतगर्दो ने एक बार फिर बिहार की धरती को लहूलुहान किया. विस्फोट के बावजूद कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में जुटे रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते […]
सासाराम (कार्यालय) : हुंकार रैली में रोहतास जिले के हजारों कार्यकर्ता पटना गये हुए थे. लेकिन, दहशतगर्दो ने एक बार फिर बिहार की धरती को लहूलुहान किया. विस्फोट के बावजूद कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में जुटे रहे.
भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही रोहतास के कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी हुई. तुरंत पीएमसीएच पहुंच घायलों के इलाज में अभी तक लगे हुए हैं.
वही, स्थानीय विधायक जवाहर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय नेता की रैली को लेकर जिस तरह का प्रबंध होना चाहिए था.वैसा राज्य सरकार नहीं कर सकी.एनआइए की टीम ने बताया कि सभा स्थल के आस पास विस्फोट होना साबित करना साबित करता है कि सुरक्षा में कहीं न कहीं चूक हुई है.
कई संगठनों ने शोकसभा आयोजित कर घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित कर दिया. कुछ लोगों ने तो पांच लाख की राशि को दस लाख करने के साथ मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.