15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत बिजली बिल देने का विरोध

सासाराम (नगर) : अवैध बिजली बिल देकर वसूली करने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास धरना दिया. इसकी अध्यक्षता हीरा कुमार ने की. धरने में वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से बिजली बिल भेज कर उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन कर […]

सासाराम (नगर) : अवैध बिजली बिल देकर वसूली करने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास धरना दिया. इसकी अध्यक्षता हीरा कुमार ने की.

धरने में वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से बिजली बिल भेज कर उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन कर रहा है, जबकि विभाग उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली मुहैया नहीं कराता है.

धरना में शामिल लोगों ने रविवार को पटना में भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. धरनार्थियों ने 28 अक्तूबर को सूचना का अधिकार दिवस के रूप में भी मनाया. मौके पर बेबी पासवान, शिवशंकर सिंह, संजीव मोहन, दीपक कुशवाहा, आलोक कुमार, मनोज यादव, अभिताभबच्चन, तेजपति राम, अहमद रजा, कपिल मुनि, अखिलेश त्रिपाठी, इम्तेयाज अंसारी, गोविंद राम, नरेश राम समेत कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें