प्रोग्राम अफसरों को नोटिस

सासाराम (नगर) : डीएम संदीप कुमार ने सोमवार को मनरेगा से जुड़े कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने काम के प्रति लापरवाह तिलौथू, नोखा, संझौली व डेहरी के प्रोग्राम अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन तथा मनरेगा कार्यो में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 3:59 AM

सासाराम (नगर) : डीएम संदीप कुमार ने सोमवार को मनरेगा से जुड़े कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने काम के प्रति लापरवाह तिलौथू, नोखा, संझौली डेहरी के प्रोग्राम अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन तथा मनरेगा कार्यो में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाये, ताकि मनरेगा कार्य को सही मायने में धरातल पर उतारा जा सके. उन्होंने राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र,मनरेगा भवन अन्य योजनाओं की अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पायी है. उन्हें तत्काल प्रशासन स्वीकृति लेकर कार्य शुरू कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

उन्होंने कहा कि जॉब कार्डधारी मजदूरों का खाता बैंक में खुले इसकी जवाबदेही मनरेगा से जुड़े तमाम अधिकारियों की बनती है. तय समय पर मास्टर रोल एमभी का काम पूरा हो इसका भी ध्यान अधिकारियों को रखना होगा. बैठक में डीडीसी रामचंद्र डू,डीआरडीए के निदेशक पंकज कुमार समेत सभी प्रोग्राम अफसर अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version