24 घंटे में 3200 घाटों की बुकिंग

सासाराम (नगर) : छठ में लगभग 10 दिन से भी अधिक समय बचे हैं, लेकिन इसकी तैयारी लोगों ने अभी से ही शुरू कर दी है. छठ पूजा समिति ने अपने छठ घाटों की बुकिंग का काम शुरू कर दिया है. वहीं, अधिकारियों ने भी अभी से ही छठ घाट का निरीक्षण की प्रक्रिया भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 3:59 AM

सासाराम (नगर) : छठ में लगभग 10 दिन से भी अधिक समय बचे हैं, लेकिन इसकी तैयारी लोगों ने अभी से ही शुरू कर दी है. छठ पूजा समिति ने अपने छठ घाटों की बुकिंग का काम शुरू कर दिया है.

वहीं, अधिकारियों ने भी अभी से ही छठ घाट का निरीक्षण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है. छठ पूजा समिति त्रिलोचन घाट ने 27 अक्तूबर से छठ घाट की बुकिंग का काम शुरू किया. एक दिन में ही समिति ने 3200 घाटों का बुकिंग कर रिकार्ड कायम किया.

समिति के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों की सारी सुविधाओं की इस बार मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी, ताकि उन्हें छठ के दौरान कोई परेशानी हो. गौरतलब है कि शहर के कुराइच (लालगंज) नहर पुल के अलावा मुरादाबाद, बेदा, दुर्गा कुंड, न्यू एरिया गायत्री मंदिर, बौलिया रोड, नयका तालाब समेत कई अन्य स्थानों पर छठ किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version