नकली विक्टोरिया भी बाजार में
दीपावली को लेकर सजा सर्राफा बाजार, ग्राहकों का इंतजार सासाराम (कार्यालय) : दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही सर्राफा बाजार में चहल–पहल व रौनक बढ़ जाती है. इस बार भी सासाराम के सर्राफा बाजारों में चांदी–सोने की सिक्कों की खनक अभी से ही बढ़ने लगी है. हालांकि सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल […]
दीपावली को लेकर सजा सर्राफा बाजार, ग्राहकों का इंतजार
सासाराम (कार्यालय) : दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही सर्राफा बाजार में चहल–पहल व रौनक बढ़ जाती है. इस बार भी सासाराम के सर्राफा बाजारों में चांदी–सोने की सिक्कों की खनक अभी से ही बढ़ने लगी है. हालांकि सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ जाने से ग्राहकों की संख्या पहले जैसी नहीं दिख रही है.
लेकिन, दीपावली में अभी चार–पांच दिन शेष हैं. संभव है तब तक ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होगा. सर्राफा बाजार और शहर में विभिन्न ज्वेलरी की दुकानों में सिक्कों के अलावा विशेष प्रकार की नयी डिजाइन वाले आभूषणों को भी लाने की तैयारी दुकानदार कर चुके हैं. लेकिन, पुराने लोगों ने बताया कि इस बार ज्यादातर दुकानों में नकली चांदी के विक्टोरिया सिक्के आये हैं.
वहीं, दुकानदार अपने माल को खरा बताने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि महंगाई बढ़ने, पहाड़–खनन व्यवसाय के बंद होने से इस बार वैसी बिक्री नहीं होगी. फिर भी दीपावली की परंपरा को बरकरार रखने के साथ लोग कुछ न कुछ तो खरीदी करेंगे. वैसे भी सासाराम के लोगों का जीवन स्तर पिछले वर्षो के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ा है. इसे कई मायने में समझा जा सकता है.