सासाराम (नगर) : डीएफओ अमित कुमार के नेतृत्व में निकले छापामार दल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसपी जैन कॉलेज के पास अवैध तरीके से पत्थर लाद कर जा रहे छह ट्रकों को जब्त किया.
इस दौरान पुलिस ने पत्थर व्यवसायियों के लिए मुखबिरी का काम करने वाले एक युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद की. जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के ग्रामीण बैंक में 43 लाख रुपये की हुई लूट में मामले में पुलिस ने शांति प्रसाद जैन कॉलेज के पास वाहनों की जांच कर रही थी.
इस दौरान पहुंचे डीएफओ व अन्य अधिकारियों ने ट्रकों को खंगालने का काम शुरू किया, जिसमें बिना मुकम्मल कागजात के पत्थर ले जा रहे छह ट्रकों को जब्त किया. जब्त किये गये ट्रकों में चार 10 चक्का, एक डंपर व एक छह चक्का के ट्रक शामिल हैं. जब्त किये गये ट्रकों की संख्या सीजी04जेए/ 2195, जेएच 02के/8551, जेएच02एम/9639, जेएच12सी/5214, जेएच 10एबी/ 9701, भीपी 65एच/0821 है.
वहीं टीम ने डीएफओ को देख कर भाग रहे मुन्ना चौधरी (बसंतपुर) की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर किया. टीम में एसडीओ नलिन कुमार, डीएसपी आशिष आनंद के अलावा सासाराम मुफस्सिल न नगर थाने की पुलिस शामिल थी.