विधि व्यवस्था में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम
दीपावली व छह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा सासाराम (ग्रामीण) : दीपावली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था […]
दीपावली व छह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा
सासाराम (ग्रामीण) : दीपावली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था में लापरवाही किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर भी चर्चा की गयी.
यह जानकारी डीपीआरओ सुजय कुमार ने दी. बैठक में रोहतास के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी थानाध्यक्ष समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दीपावली के दिन पुलिस बलों की तैनाती, संभावित स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, वाहन जांच अभियान में तेजी लाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक को पुलिस अधीक्षक ने भी संबोधित किया.