डंपर ने तीन को कुचला, दो की मौत
अकबरपुर : डेहरी-नौहट्टा पथ पर गुरुवार की शाम एक डंपर ने महुरावां गांव के पास तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महुरावां निवासी इंदु अंसारी, धनरजिया देवी व रामायण यादव को कुचल दिया. इस घटना […]
अकबरपुर : डेहरी-नौहट्टा पथ पर गुरुवार की शाम एक डंपर ने महुरावां गांव के पास तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महुरावां निवासी इंदु अंसारी, धनरजिया देवी व रामायण यादव को कुचल दिया. इस घटना में इंदु अंसारी व धनरजिया देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि डंपर धक्का मारने के बाद एक पोल से टकरा कर खाई में पलट गया.