पीट कर वृद्ध की हत्या

सासाराम(ग्रामीण) : दरिगांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के ही पांच अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया खैरा निवासी स्वर्गीय राम नारायण सिंह के बेटे 65 वर्षीय जगदीश सिंह अपने खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:57 AM
सासाराम(ग्रामीण) : दरिगांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के ही पांच अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया खैरा निवासी स्वर्गीय राम नारायण सिंह के बेटे 65 वर्षीय जगदीश सिंह अपने खेत को देखने बधार में गये हुए थे. इसी दौरान गांव के पांच लोगों ने उसे घेर कर लाठियों मारना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल सासाराम लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के बयान पर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हालांकि, घटना में बनाये गये आरोपित के नाम पुलिस गुप्त रखे गये हैं. घटना का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष के मुताबिक, आपसी विवाद का परिणाम बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आरोपित फरार बताये गये हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version