गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में डकैती, मारपीट भी
सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में करीब आधा दर्जन से ज्यादा रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने चार रेलयात्रियों को पीट-पीट कर जख्मी भी कर दिये, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. इस घटना […]
सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में करीब आधा दर्जन से ज्यादा रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने चार रेलयात्रियों को पीट-पीट कर जख्मी भी कर दिये, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. इस घटना में छह रेलयात्रियों से लूट होने की पुष्टि पुलिस ने की है. घटना में करीब ढाई लाख रुपये लूटी गयी है, जो मवेशियों के कारोबारी थे.
जीआरपी थानाध्यक्ष कुमार दीपक ने बताया कि ट्रेन ज्यों ही पहलेजा रुकी, वैसे ही अपराधी सवार हो गये व लूटपाट करनी शुरू कर दी. पीड़ितों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या 10 थी. इनमें से चार अपराधी हथियार से लैस थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि रफीगंज निवासी मोहम्मद ताहिर से 75 हजार, भखरा औरंगाबाद निवासी सुनील यादव से 16 हजार, करियाही ओबरा निवासी फेकु राम से 32 हजार, भखरा औरंगाबाद निवासी संतन यादव से 38 हजार, रफीगंज निवासी मोहम्मद शमीम से एक लाख व सोनू कुमार से एक हजार रुपये लूटे जाने कीखबर है.
हालांकि, अपराधियों ने अन्य रेल यात्रियों के साथ भी लूटपाट की है. घटना के संबंध में फर्द बयान मोहम्मद शमीम ने जीआरपी डेहरी में दर्ज करायी. लेकिन, उसकी प्राथमिकी सासाराम में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष के मुताबिक, घटना में मोहम्मद ताहिर, सुनील यादव, फेकू राम व संतन यादव घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराये गये हैं. उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.