11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पूरी करें योजनाएं : मीरा

अनुश्रवण समिति की बैठक में हुई विकास कार्यो की समीक्षासासाराम (ग्रामीण) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाये. पहाड़ी क्षेत्र समेत पूरे जिले में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करें. साथ ही अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि योजनाओं को निश्चित समय में पूरा कर लिया जाये. […]

अनुश्रवण समिति की बैठक में हुई विकास कार्यो की समीक्षा
सासाराम (ग्रामीण) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाये. पहाड़ी क्षेत्र समेत पूरे जिले में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करें. साथ ही अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि योजनाओं को निश्चित समय में पूरा कर लिया जाये.

ये बातें लोकसभा अध्यक्ष सह सांसद मीरा कुमार ने अधिकारियों से मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक में कहीं. जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने मनरेगा, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल आपूर्ति, बीआरजीएफ, राजीव गांधी विद्युतीकरण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की जाये, जरूरत पड़ने पर टैंकर से पानी दिया जाये. बैठक में विधायक जवाहर प्रसाद ने मांझर कुंड व धुआं कुंड को विकसित करने व पशुओं से फसलों के नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया. साथ ही करगहर के विधायक रामधनी सिंह ने करगहर, कोचस, परसथुआं के बंद पड़े जलमीनारों को शीघ्र चालू कराने की मांग की.

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह भर के अंदर जिले के सभी जलमीनारों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. विधायक द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मामले पर भी मीरा ने डीएम को जल्द काम करने का निर्देश दिया. इससे पहले बैठक के लिए पहुंचीं मीरा कुमार का स्वागत डीएम संदीप कुमार ने किया. स्वागत के बाद कैमूर वन्य प्राणी संरक्षणी से संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया और पेयजल पर प्रेजेंटेशन भी हुआ.

बैठक में पल्स पोलियो अभियान का मामला भी उठा. जिले में पोलियो उन्मूलन पर मीरा ने प्रसन्नता जताते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया. क्रशर उद्योग पर मीरा कुमार ने डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की जायज मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये. बैठक में विधायक, डीएम, एसपी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें