छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, उमड़े खरीदार

महंगाई पर भारी पड़ रही आस्था सामान खरीदने के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु डेहरी ऑन सोन नहाय-खाय के साथ रविवार से चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो जायेगी. छठ की खरीदारी को लेकर शहर के बाजार सज गये हैं. पूजा सामग्री के साथ फल, नारियल, गुड़, घी व सूप-दउरा आदि सामान की बिक्री शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:30 AM
महंगाई पर भारी पड़ रही आस्था
सामान खरीदने के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
डेहरी ऑन सोन
नहाय-खाय के साथ रविवार से चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो जायेगी. छठ की खरीदारी को लेकर शहर के बाजार सज गये हैं. पूजा सामग्री के साथ फल, नारियल, गुड़, घी व सूप-दउरा आदि सामान की बिक्री शुरू हो गयी है. खरीदारों से बाजारों में काफी चहल-पहल है. हालांकि, छठ पूजा में काम आने वाली सामग्री की कीमत पिछले साल की अपेक्षा इस साल काफी बढ़ गयी है. लेकिन, महापर्व के प्रति व्रतियों की आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है.
पिछले साल बांस से बने सूप की कीमत 25 से 30 रुपये थी, जो इस बार 40 से 60 रुपये हो गयी है. दउरा जो पिछले वर्ष 80 से 200 रुपये में बिके थे, वहीं इस वर्ष 120 से लेकर 250 रुपये में बेचा जा रहा है. पिछले साल 10 से 15 रुपये में बिकने वाला नारियल 20 से 30 रुपये में बिक रहा है. ऐसे ही पूजा सामग्रियों व फलों के दाम में भी उछाल आया है. फल व्यवसायी छठ में केला, सेब, अन्नास आदि की बिक्री के लिए फलों का भंडारण शुरू कर दिया है. ईख अभी बाजार में नहीं आया है. क्योंकि, लोग ईख छठ के दिन या उसके एक दिन पहले खरीदते हैं.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, छठ पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी करने वाले की भीड़ उमड़ रही है. बढ़ती महंगाई के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है. नगर पंचायत स्थित सूर्य मंदिर पोखरा गढ़ के कमेटी अध्यक्ष विनोद सिंह व नहर डग स्थित शिव मंदिर कमेटी के पप्पू सिंह व संजीव कुमार शशि द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों की सफाई, पानी में उतरने के लिए घाट की मरम्मत करायी गयी है. वहीं, बरांव गांव स्थित पोखरे की सफाई का काम सुदामा मुखिया ने संभाल रखी है. प्रशासनिक असहायोग के बाद भी ग्रामीणों द्वारा कमेटी द्वारा छठ की तैयारी में लग गये हैं. घाटों पर पीने का पानी, कपड़े बदलने के लिए व रात में रौशनी की व्यवस्था में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version