profilePicture

जर्जर पोल व तार से हादसे की आशंका

समस्या से अनजान बने हैं अधिकारी डेहरी ऑन सोन : बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे बड़े-बड़े वादे शहर में कहीं दिखायी नहीं देते. जर्जर तार व पोल को देख कर ऐसा लगता है कि अभी भी शहर में तीस वर्ष पहले वाली ही व्यवस्था है. पोल व तार पूरी तरह बदले नहीं गये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:31 AM
समस्या से अनजान बने हैं अधिकारी
डेहरी ऑन सोन : बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे बड़े-बड़े वादे शहर में कहीं दिखायी नहीं देते. जर्जर तार व पोल को देख कर ऐसा लगता है कि अभी भी शहर में तीस वर्ष पहले वाली ही व्यवस्था है. पोल व तार पूरी तरह बदले नहीं गये हैं, तो गार्ड वायर व स्परेटर की कौन कहे. शहर के अनेक हिस्सों में आये दिन तार टूट कर सड़क पर गिरता रहता है. भगवान का शुक्र है कि बड़ा हादसा नहीं होता है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने तो शहर में मौत का जाल बिछा रखा है.
भगवान ही हम शहरवासियों को बचाते हैं. शहर के कुछ जगहों पर आज भी पोल के बदले बांस-बल्ले का प्रयोग हो रहा है. पाली रोड में तो सड़क के ऊपर ही कई पोल गाड़े गये हैं, जिस पर से होकर बिजली प्रवाहित तार गुजर रहा है. चूना भट्ठा मोड़ सहित अनेक चौक चौराहों पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार तार बिना गार्ड वायर के ले जाया गया है, जो नियम विरुद्ध है. शहर के कई मुख्य सड़कों के ऊपर से जा रहे बिजली तार सेपरेटर के सहारे भी नहीं बांधा गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत कर के लोग थक से गये हैं. लोगों को अब यह लगने लगा है कि शहर में कोई बड़ी घटना होने के बाद ही विभागीय अधिकारियों की नींद टूटेगी.

Next Article

Exit mobile version