ट्रकों में जीपीएस लगाने का डीएम ने दिया निर्देश

सासाराम (ग्रामीण) : समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय मे डीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता परिवहन अभिकर्ता के साथ एक बैठक हुई. बैठक की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि परिवहन अभिकर्ताओं की बैठक में खाद्य वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए खाद्यान्न ढुलाई में लगे शत प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 2:11 AM

सासाराम (ग्रामीण) : समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय मे डीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता परिवहन अभिकर्ता के साथ एक बैठक हुई. बैठक की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय ने दी.

उन्होंने बताया कि परिवहन अभिकर्ताओं की बैठक में खाद्य वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए खाद्यान्न ढुलाई में लगे शत प्रतिशत ट्रकों में जीपीएस प्रणाली लगाने का निर्देश ट्रांसर्पोटरों को दिया गया है.

साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि जो भी ट्रक खाद्यान्न ढुलाई में लगे हैं उसका पूरा विवरण जिला प्रशासन को दें. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि अब तक 15 ट्रकों में यह प्रणाली लगा दी गयी है. शेष में लगाने का कार्य चल रहा है. जिले में 90 खाद्यान्न ढुलाई के लिए कार्यरत हैं.

नयी लक्षित जनवितरण प्रणाली और विकेंद्रित अभिप्राप्ति की नयी व्यवस्था के लिए डीएम ने उक्त निर्देश दिये. बैठक में डीएसओ सलीम अख्तर, डीएम एसएफसी धर्मेद्र कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version