सासाराम (ग्रामीण) : जहां सरकार दावा कर रही है कि 2015 तक बिहार के हरेक गांव में 24 घंटे बिजली मिलेगी. वहीं, करगहर प्रखंड के बड़की अकोढ़ी में बिजली नहीं पहुंची है.आश्चर्य की बात है कि इस गांव की लड़की सीमा ने अपने प्रखंड का नाम ऊंचा किया है. वह इंटर स्टेट परीक्षा में टॉप की है.
गांव की लड़की ने जो अपना कार्य कर दिखाया, परंतु उस क्षेत्र के नेता तथा अफसर कहां सोये हैं पता नहीं. ग्रामीण जनता ने कई बार अपने क्षेत्र के विधायक से शिकायत की परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस गांव की जनसंख्या करीब आठ हजार है. चुनाव के समय में इस गांव में राजनीतिक दलों की चहलकदमी देखने के लायक होती है पर जब जनता की समस्या है तो कोई कुछ कार्य करने को तैयार नहीं है.